नाशिक

Published: Oct 01, 2020 07:02 PM IST

चयनबालासाहेब गिरासे का स्वीकृत पार्षद पद पर चयन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शिंदखेड़ा. नगर पंचायत स्वीकृत पार्षद के चयन के लिए गुरुवार 1अक्टूबर को सभा बुलायी गयी. इस मौके पर बालासाहेब गिरासे का निर्विरोध चयन होने की घोषणा नगरपंचायत नगराध्यक्षा रजनीताई वानखेडे ने की. शिंदखेड़ा  नगर पंचायत में एच.भामरे द्वारा स्वीकृत पार्षद का इस्तीफा देने के बाद रिक्त पद पर  नये स्वीकृत पार्षद के चयन के लिए सभा बुलायी गयी थी. पूर्व मंत्री व विधायक जयकुमार रावल के आदेशानुसार चुनावी प्रकिया संपन्न हुयी.

इसमें बालासाहेब इंद्रसिंह गिरासे की उपस्थिति में पार्षदों के की सहमति से निर्विरोध चयन किया गया. मुख्याधिकारी प्रशांत बिडकर,प्रशासकीय अधिकारी प्रल्हाद देवरे का मार्गदर्शन मिला. इस अवसर पर उपनगराध्यक्ष भिला पाटिल, गुटनेता अनिल वानखेडे, विरोधी पक्षनेता सुनील चौधरी, पानी आपूर्ति सभापति वंदना चेतन परमार, पार्षद दीपक अहिरे,भारती जाधव, किसन सकट, निर्मला माली, प्रकाश देसले, सुभाष देसले, उदय देसले आदि उपस्थित थे.

ढोल ताशा व फटाखों की अतिशबाजी से नवनिर्वाचित स्वीकृत नगरसेवक बालासाहेब गिरासे का स्वागत किया गया. भाजपा नेता कामराज निकम, जिजाबराव सोनवणे, नरेंद्र गिरासे, उमैश गिरासे, चेतन परमार, विनोद पाटिल, दीपक चौधरी, प्रवीण माली, जितेंद्र जाधव, उल्हास देशमुख, अर्जुन सोनवणे आदि उपस्थित थे.