नाशिक

Published: Nov 26, 2020 07:46 PM IST

सुविधाशिर्डी-दिल्ली हवाई सेवा शुरू

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representational Picture

शिर्डी. लॉकडाउन के बाद गुरुवार से इंडिगो कंपनी ने दिल्ली-शिर्डी और शिर्डी-दिल्ली हवाई सेवा शुरू कर दी. पहले दिन 94 यात्रियों ने साईं समाधि का दर्शन किया. सभी यात्रियों की कोविड टेस्ट रिपोर्ट चेक करने के बाद उन्हें दर्शन के लिए छोड़ा गया. पिछले 8 माह से बंद यह सेवा गुरुवार से शुरू हुई.

राज्य सरकार द्वारा दी गई सूचना के तहत सभी यात्रियों का कोविड टेस्ट सर्टिफिकेट चेक करने के बाद 72 यात्रियों ने सर्टिफिकेट साथ लाया तो 22 यात्रियों की हवाई अड्डे पर रैपिड एंटिजन टेस्ट की गई. सभी की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें साईं समाधि दर्शन के लिए छोड़ा गया. अगले सप्ताह में अन्य कंपनी भी अपनी हवाई सेवा शुरू करने वाली है. यह जानकारी शिर्डी हवाई अड्डे के संचालक दीपक शास्त्री ने दी.

साईं भक्तों ने माना सीएम ठाकरे का आभार

शिर्डी में पहुंचे यात्रियों ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और महाराष्ट्र सरकार द्वारा साईं मंदिर खुला करने और हवाई सेवा शुरू करने की अनुमति देने पर आभार व्यक्त किया.