नाशिक

Published: Dec 12, 2020 08:13 PM IST

विरोधईंधन दर वृद्धि के खिलाफ शिवसेना का आंदोलन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक. कोरोना संक्रमण (Corona infection) के चलते देश में लागू लॉक डाउन के बाद लगभग 20 बार पेट्रोल, डीजल के दामों में वृद्धि की गई। आज की स्थिति में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 93 रुपए है तो डीजल की कीमत 80 रुपए है।

घरेलू गैस सिलिंडर के दाम भी दिन ब दिन बढ़ रहे हैं। इस दर बढ़ोतरी के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। ऐसा आरोप लगाते हुए शिवसेना ने शनिवार को शहर के शालिमार चौक में आंदोलन किया।

इस समय सांसद हेमंत गोडसे, महानगर प्रमुख सचिन मराठे, महेश बडवे, मनपा विपक्ष नेता अजय बोरस्ते, गटनेता विलास शिंदे, स्थायी समिति सदस्य सुधाकर बडगुजर, सत्यभामा गाडेकर सहित अन्य पदाधिकारी और शिवसैनिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।