नासिक

Published: Jan 17, 2023 04:54 PM IST

Fundsस्मार्ट सिटी कंपनी ने NMC को बकाया Fund देने से किया इनकार, जानें क्या है वजह

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File - Photo

नासिक : स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन ( Smart City Development Corporation) के पास बची धनराशि (Funds) नासिक महानगरपालिका (Nashik Municipal Corporation) के पास भेजने की कोशिश का दौर जारी होने और मार्च के अंत में स्मार्ट सिटी कंपनी की मुद्दत समाप्त होने के बावजूद स्मार्ट सिटी कंपनी का कार्यालय शुरु रहेगा, इसलिए कंपनी की ओर से बकाया धनराशि की वापसी नहीं की जाएगी, इस कारण स्मार्ट सिटी कंपनी के बैंक खाते में शेष बची धनराशि पर बकाया काम पूरे करने का नासिक महानगरपालिका के मंसूबे पर पानी फिरने की आशंका व्यक्त की जा रही है। 

स्मार्ट सिटी कंपनी की स्थापना के बाद, दो सौ पचास करोड़ रुपए स्मार्ट सिटी कंपनी को आवंटित किए गए थे, जबकि नासिक महानगरपालिका ने 500 करोड़ रुपए आवंटित किए थे। स्मार्ट सिटी कंपनी को इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों के लिए कुल 1000 करोड़ रुपए दिए गए। स्मार्ट सिटी कंपनी के माध्यम से लगभग 52 परियोजनाएं शुरू की गई। 

इन परियोजनाओं पर काम बाकी है

गोदावरी नदी की सफाई के लिए ट्रश स्किमर की खरीद, गोदावरी नदी के किनारे से सिल्ट हटाना, गोदावरी तट पर सीवर बिछाना, गोदा सौंदर्यीकरण, बुनियादी ढांचा, नदी कायाकल्प, घाट सौंदर्यीकरण, होलकर ब्रिज के पास छत्रपति संभाजी पार्क का निर्माण, गोदा पार्क, गोदा वॉक, घाट क्षेत्र का सौंदर्यीकरण, होलकर ब्रिज के पास मैकेनिकल गेट लगाने का कार्य प्रगति पर है, इसलिए कालिदास कला मंदिर के सौंदर्यीकरण, स्मार्ट रोड, यातायात द्वीपों के सौंदर्यीकरण आदि कार्यों को पूरा कर लिया गया है और साइकिल शेयरिंग गतिविधियों, पार्किंग आदि परियोजनाओं को शुरू करने से पहले ही लपेट लिया गया है। 

भेजा जाएगा कंपनी को प्रस्ताव 

स्मार्ट सिटी कंपनी का कार्यकाल मार्च के अंत में समाप्त हो रहा है, उससे पहले प्रोजेक्ट को लॉन्च करने की कोशिश की जा रही है। स्मार्ट सिटी कंपनी को बंद करने के बजाय कंपनी को जारी रखा जा सकता है, अगर वह खुद के आय के स्रोत खोज ले, इसके लिए कंपनी को प्रस्ताव भेजा जाएगा, वहीं दूसरी ओर चूंकि कंपनी का कामकाज बंद रहेगा, इसलिए कंपनी के पास मौजूदा फंड को नासिक महानगरपालिका के कोष में ट्रांसफर करने की मांग की जा रही है।