नाशिक

Published: Jul 03, 2022 02:56 PM IST

Nashik Crimeस्मार्ट सिटी अधिकारी की पिटाई, जानिए क्या है पूरा मामला

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक : पाइप लाइन (Pipeline) खुदाई का काम करते समय हुए वाद-विवाद (Debate) में स्मार्ट सिटी (Smart City) के अधिकारी की पिटाई (Beating) का मामला सामने आया है। पाटिल गली बुधवार पेठ में हुई इस घटना की शिकायत भद्रकाली पुलिस स्टेशन (Bhadrakali Police Station) में अपराध दर्ज किया गया है। 

स्मार्ट सिटी अधिकारी स्वप्निल शिवाजी दानवरे (28) अपनी कंपनी के कर्मचारियों म्हसोबा मंदिर शेजरी, पाटिल गली, बुधवार पेठ में पाइप लाइन खुदाई का काम देख रहे थे, तभी संदेश देवरे, सुशांत शेलार, नंदन भास्कर, अक्षय दाते, अभय खाड़े समेत कुछ अन्य लोग मौके पर पहुंचे और दानवरे को अपशब्द कहे।  देखते-देखते बात बहुत बिगड़ गई और उन लोगों ने स्मार्ट सिटी अधिकारी की जोरदार पिटाई कर दी। 

घटना में अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए, उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। इस मामले में भद्रकाली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। आगे की जांच पुलिस निरीक्षक सी. पी. सपकाले कर रहे हैं।