नाशिक

Published: Aug 08, 2020 09:55 PM IST

कोरोना संक्रमणस्पेक्ट्रम कंपनी का मजदूर कोरोना पाजिटिव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Representative Image

दिंडोरी. यहां के ग्रामीण इलाके रासेगांव में स्थित स्पेक्ट्रम इथर्स लि. कंपनी में एक असम  के रहने वाले कामगार की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है. यह मरीज़ म्हसरुल में रहता है. वो पिछले 8 दिनों से कंपनी से गैर हाजिर था और अपने काम पर नहीं आ रहा था. 

4 दिन पहले उसे एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया था. उस मरीज़ की रिपोर्ट शुक्रवार की रात को मिली जिसमें उसे कोरोना से ग्रस्त पाया गया.

कर्मचारियों को 7 दिन की छुट्टी

रासेगांव में स्थित इस कंपनी ने सभी कर्मचारियों को 7 दिन की छुट्टी दे दी है. रासेगांव ग्राम पंचायत में स्पेक्ट्रम इथर्स लि. कंपनी से संबंधित सभी कर्मचारियों और अधिकारियों को अपने घरों में ही क्वारंटाइन रहने की सूचना ग्राम पंचायत ने दी है. अत्यावश्यक काम न हो तो घर से बाहर न निकलें, चेहरे पर रुमाल या मास्क लगाएं ऐसा आवाहन भी ग्राम पंचायत की ओर से उप सरपंच बालाजी पवार और ग्राम स्तर की कोरोना कमिटी ने किया गया है.