नाशिक

Published: May 31, 2020 06:53 PM IST

नासिकगर्मी के प्याज के दामों में तेजी कायम

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

600 रुपए प्रति क्विंटल दाम

येवला. येवला में गर्मी की प्याज को 600 रुपए प्रति क्विंटल का दाम मिला. शनिवार को मंडी में 537 वाहनों में से 9 हजार क्विंटल प्याज की आवक हुई. विगत कुछ दिनों से प्याज के दामों में वृद्धि दर्ज हो रही है. शनिवार को भी तेजी कायम रही. येवला कृषि उपज मंडी के मुख्य मैदान में शनिवार को गर्मी की प्याज को औसत 600 रुपए प्रति क्विंटल दाम मिला.

येवला कृषि उपज मंडी समिति में शनिवार को 337 ट्रैक्टर्स व 200 रिक्शा पिकअप सहित कुल 537 वाहनों से लगभग 9 हजार क्विंटल गर्मी के प्याज की आवक हुई. मुख्य मंडी मे गर्मी की प्याज को प्रति क्विंटल न्यूनतम 300, अधिकतम 845 व औसतन दाम 600 रुपए मिला. देशांतर्गत बाजार में प्याज की मांग बढ़ने से दामों में सुधार होने की जानकारी मंडी समिति के सूत्रों ने दी. गर्मी के प्याज का उत्पादन करने के लिए होने वाले खर्च को ध्यान में रखकर यह दाम संतोषजनक नहीं होने की बात किसानों ने कही.