नाशिक

Published: Sep 23, 2020 04:21 PM IST

अभियानकोरोना भगाने प्रशासन का करें सहयोग : कुलकर्णी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिक में शुरू हुआ मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी

नाशिक. महापौर सतीश कुलकर्णी ने कहा कि शहर की कोरोना स्थिति को पूर्ण नियंत्रित करने के लिए नागरिक प्रशासन को सहयोग करें तभी नाशिक से कोरोना हद्दपार होगा. वे नाशिक पूर्व विभागीय कार्यालय में आयोजित मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

इस समय मनपा आयुक्त कैलास जाधव, सभागृह नेते सतीश सोनवणे, अतिरिक्त आयुक्त सुरेश खाडे, नगरसेवक शाम बडोले, सुषमा पगारे, उपायुक्त करुणा डहाले, प्रशांत शेटे, विभागीय अधिकारी स्वप्निल मुदलवाडकर आदि उपस्थित थे. अभियान का शुभारंभ प्रातिनिधिक रूप में पथक को थर्मल गन जैसी वस्तुओं का किट देकर किया गया.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आयुक्त जाधव ने कहा कि कोरोना को लेकर जब तक लस या दवाई बाजार में नहीं आती, तब तक नागरिक आवश्यक सावधानी बरतें ताकि इस महामारी का संक्रमण कम करने में मदद मिले. प्रशासन सभी स्तर पर काम कर रहा है. नागरिक प्रशासन को सहयोग करें. मनपा के अन्य 5 विभागीय कार्यालयों में मेरा परिवार, मेरी जिम्मेदारी अभियान का शुभारंभ हुआ.