नासिक

Published: Oct 11, 2022 06:02 PM IST

Nashik Newsदुर्घटनाओं से बचने के लिए उपाय करें: पालक मंत्री दादा भुसे

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नासिक : नासिक में शनिवार को हुई बस दुर्घटना (Bus Accidents) को गंभीरता से लेते हुए रास्तों की सुरक्षा संबंधित यंत्रणा पर आपस में सहयों कर के काम किए जाए जिससे कि दुर्घटनोंओं (Accidents) पर रोक लगाई जासके। एैसी सूचना बंदरगाह और खनिज मंत्री और जिला के पालक मंत्री दादा भुसे (Guardian Minister Dada Bhuse) ने दी। भूसे जिला अधिकारी कार्यालय के केन्द्रीय कक्ष में विभिन्न सड़कों, सड़क हादसों, ब्लैक स्पॉट और सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक में बोल रहे थे। इस बैठक में कलेक्टर गंगाधरन डी., पुलिस कमिश्नर जयंत नायकनवरे, नाशिक महानगरपालिका कमिश्नर डॉ. चंद्रशेखर पुलकुंदवार, जिला पुलिस अधीक्षक सचिन पाटिल, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण परियोजना निदेशक बी. एस सालुंखे, लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण अभियंता प्रशांत सोनवणे, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रदीप शिंदे, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता नितिन पालवे, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता उदय पालवे, रेजिडेंट डिप्टी कलेक्टर भागवत डोईफोडे, उप क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मालेगांव विनोद जाधव उपस्थित थे। 

अभिभावक मंत्री दादा भुसे ने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं की संख्या को कम करने के लिए स्थायी उपाय करना और यातायात नियमों को प्रभावी ढंग से लागू करना आवश्यक है। भारी वाहनों के लिए यातायात नियमों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए टोल बूथों पर संदेशों को बार-बार प्रसारित किया जाना चाहिए। इसी प्रकार अपने जिले की सीमा में प्रवेश करने वाले प्रत्येक वाहन चालक से सड़क मार्ग के नियमों का पालन कराया जाए। इस उद्देश्य के लिए टोल बूथों पर समानांतर रूप से स्वैच्छिक संगठनों और प्रणालियों की जनशक्ति उपलब्ध कराई जानी चाहिए और इस गतिविधि को अभियान स्तर पर लगभग एक महीने की अवधि के लिए लागू किया जाना चाहिए, एैसे निर्देश पालक मंत्री भुसे ने दिए। मृतक पुलिस पाटिल के वारिसों को राहत राशि का वितरण किया। बैठक की शुरुआत में पालक मंत्री दादा भुसे ने 50 लाख रुपए के चेक बांटे। 

उत्तराधिकारियों को मिली मदद