नाशिक

Published: Aug 02, 2020 07:59 PM IST

शुरुआत'राजस्व अभियान' की तहसीलदार ने की शुरुआत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

शिरपुर. 1 अगस्त को राजस्व दिवस पर तहसीलदार आबा महाजन द्वारा तहसील के चिलारे, फत्तेपुर (कनगई) में राजस्व अभियान की शुरुआत कर सरकार की आपूर्ति  योजनाओं की जानकारी दी. तहसील के चिलारे व फत्तेपुर में राजस्व अभियान के तहत लोगों को सरकार के आपूर्ति विभाग की योजनाओं की जानकारी, विभिन्न योजनाएं व ऊनके कागजात की जानकारी दी. 

निडरता से करें शिकायत

साथ ही उन्होंने निडर होकर समस्याओं की शिकायत करने का आह्वान किया. तहसीलदार ने गांव के पात्र हितग्राहियों को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत निशुल्क चावल बांटा. इससे पहले तहसील आपूर्ति निरीक्षक मायानंद भामरे ने राशन दुकान मे मिलनेवाले अनाज व दाम की जानकारी दी.

सामाजिक दूरी का रखा गया ख्याल

इस वक्त आपूर्ति निरीक्षक अपर्णा वडूरकर, प्रदीप परदेसी, समाधान पाटील, भूषण जाधव समेत सरपंच आमशीबाई सुक्राम पावरा, जिला परिषद सदस्य आरती दिनेश पावरा, पुलिस पाटील, जिला परिषद के शिक्षक पारधी व राशन दुकानदार उपस्थित थे. इस दरमियान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.