नाशिक

Published: May 08, 2022 07:00 PM IST

Manmad Loudspeaker Controversyकचरा ढोने वाली गाड़ी में लगे साउंड पर मनमाड के लोगों ने जताई आपत्ति, बनाया लाउडस्पीकर का मुद्दा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मनमाड : एक ओर जहां मनसे प्रमुख राज ठाकरे (MNS Chief Raj Thackeray) ने धार्मिक स्थलों (Religious Places) पर लगे हुवे लाउडस्पीकर (Loudspeakers) हटाये जाने को लेकर आक्रामक रुख अपनाने के बाद लाउडस्पीकर की आवाज को लेकर विवाद शुरू हो गया है, वंही दूसरी ओर मनमाड नगर परिषद (Manmad Municipal Council) की कचरा ढोने वाली घंटा गाड़ी (Garbage Cart) पर लगा हुवा लाउडस्पीकर और उसकी आवाज चर्चा (Voice Discussion) का विषय बन गयी है। घंटा गाडी पर लगे हुवे लाउडस्पीकर पर स्वच्छता को लेकर जनजागृती करने के लिए गाने बजाये जाते है उसकी आवाज ज्यादा होती है इसलिए घंटा गाड़ी पर से लाउडस्पीकर को हटाकर उसकी जगह कम आवाज वाला सायरन (Sirens) लगाये जाने की मांग की जा रही है। 

सायरन लगाये जाने की मांग

मंदिर, मस्जिद समेत सभी धर्मिक स्थलों पर लगे हुवे लाउडस्पीकर की आवाज से आम लोगों को दिक्कत होती है। इसलिए धार्मिक स्थलों पर लगे हुवे लाउडस्पीकर हटाये जाने की मांग को लेकर मनसे प्रमुख राज ठाकरे मैदान में उतर आये है। राज ठाकरे द्वारा उठाए गए मुद्दे के कारण लोगों का धार्मिक स्थलों के साथ साथ जंहा जंहा लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया जाता उन सभी को ओर इस ओर ध्यान गया है। उधर मनमाड में नगर परिषद की कचरा ढोने वाली घंटा गाडी पर लगा हुआ लाउडस्पीकर चर्चा का विषय बन गया है। यह घंटा गाड़ी कचरा कूड़ा ढोने के लिए गली कुचे में जाती है, कुछ जगह पर यह गाड़ी 15 मिनिट कुछ जगह आधा घंटा तो कुछ जगह पर उससे भी ज्यादा समय के लिए रूकती है। स्वच्छता को लेकर लोगों में जनजागृती करने के लिए इस घंटा गाड़ी पर लगे हुवे लाउडस्पीकर पर गीत बजाये जाते है। यह घंटा गाड़ी होस्पिटल, स्कुलो के पास भी रुकती है। घंटा गाड़ी पर लगे हुवे लाउडस्पीकर की आवाज इतनी ज्यादा होती है की उसे करीब आधा किलोमीटर से सुना जा सकता है। घंटा गाड़ी पर लगे हुवे लाउडस्पीकर से शहर के लोगों को परेशानी होती है। लेकिन कोई भी उसके खिलाफ आवाज नहीं उठता था परन्तु जैसे ही राज ठाकरे द्वारा मंदिर-मस्जिद समेत सभी धार्मिक स्थलों पर लगे हुवे लाऊड स्पीकर और उसकी आवाज को लेकर आक्रामक रुख अपनाये जाने के बाद मनमाड नगर परिषद् की घंटा गाड़ी पर लगा हुआ लाउडस्पीकर भी चर्चा में आ गया है और लोगों इस लाउडस्पीकर को भी हटाये जाने की मांग कि जाने लगी है। घंटा गाड़ी पर लाउडस्पीकर की जगह सायरन लगाये जाने को कहा जा रहा है।