नाशिक

Published: Mar 18, 2021 07:47 PM IST

सराहनापशु-पक्षियों की प्यास बुझा रहे ‘ये’ लोग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नाशिकरोड. गर्मी शुरू हो गई है। लोग ठंडे पानी से अपनी प्यास बुझा रहे हैं, लेकिन जानवरों और पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए शहर में कोई सुविधा नहीं है, इसलिए पानी की कमी के कारण कई पक्षियों की मौत हो जाती है। नाशिक के समाचार-पत्र विक्रेता सेवाभावी संस्था के गौतम सोनवणे (Gautham Sonawane) ने नाशिकरोड (Nashik Road) बस स्टेशन (Bus Station) पर पशुओं को भोजन (Food) और पानी (Water) उपलब्ध कराया है। 

यहां दिन भर में सैकड़ों कुत्ते, बकरियां और अन्य पशु अपनी प्याज बुझा रहे हैं। सोनवणे ने यह कार्य कर सभी का ध्यान आकर्षित किया है। उनके सामाजिक कार्य को कइयों ने सराहा और कुछ ने मदद का हाथ भी बढ़ाया है। 

कई लोग हुए प्रभावित

गौतम ने यहां एक स्थान पर पक्षियों के खाने और पीने का प्रबंध किया है। उनके इस कार्य से क्षेत्र के कई लोग प्रभावित होकर अपने घरों और सोसाइटियों में इस प्रकार का प्रबंध कर रहे हैं।