नाशिक

Published: Nov 24, 2020 05:03 PM IST

राहततीसरी बार कोरोना मुक्त हुआ पेठ तहसील

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पेठ. पेठ तहसील के कोरोना पीड़ितों की संख्या शून्य होने से एक बार फिर पेठ तहसील कोरोना मुक्त हुआ है. कुलमिलाकर पेठ तहसील तीसरी बार कोरोना मुक्त हुआ है. पेठ तहसील की आबाधी 1 लाख 37 हजार है. यहां पर 98 कोरोना पीड़ित सामने आए. इसमें 94 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घर चले गए है.

4 मरीजों की अन्य बीमारी के चलते उपचार के दौरा मौत हुई है. उपविभागीय अधिकारी डॉ. संदीप आहेर के मार्गदर्शन में तहसीलदार संदिप भोसले, पुलिस निरीक्षक रामेश्वर गाडे, गटविकास अधिकारी नम्रता जगताप, वैद्यकिय अधिकारी डॉ. योगेश मोरे, मुख्याधिकारी लक्ष्मीकांत कहार आदि ने प्रशासकीय यंत्रणा के माध्यम से नगरपंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में सही तरह से प्रतिबंधात्मक उपाय योजना करते हुए कोरोना संक्रमन की श्रृंखला खंडीत करने से लगातार तीसरी बार पेठ तहसील कोरोना मुक्त हुआ.