नाशिक

Published: Dec 20, 2020 03:36 PM IST

ज्ञापनवंचित बहुजन आघाड़ी बागलान की ओर से किसानों के आंदोलन का समर्थन

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

सटाणा. वंचित बहुजन आघाड़ी ने राष्ट्रीय स्तर पर किसान आंदोलन को अपना समर्थन देने की घोषणा की है। इस पृष्ठभूमि में बागलान तहसील वंचित बहुजन आघाड़ी की ओर से उपतहसीलदार नेरकर को एक ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में कहा गया है कि सरकार को तुरंत किसानों की कृषि उपज बाजार समिति अधिनियम में संशोधन करते हुए अध्यादेश जारी करना चाहिए.

शीतकालीन सत्र में किसानों की कृषि वस्तुओं के न्यूनतम मजदूरी की गारंटी देने के लिए एक स्पष्ट प्रावधान के साथ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए और रेलवे के निजीकरण के फैसले को तुरंत रद्द करना चाहिए। केंद्र सरकार को किसानों की मांगों पर गंभीरता से विचार करना चाहिए, अन्यथा देश में अराजकता होगी और इसके लिए मोदी सरकार जिम्मेदार होगी। इस अवसर पर चेतन वानीस, शेखर बच्छाव, दादा खरे, आनंद दानी, दीपक पाटिल, जितेंद्र सरदार, राहुल येशी, किशोर म्हैसे, रोशन खरे, प्रशांत गरुड़कर, शार्द कुरैशी और कई अन्य कार्यकर्ता और तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।