नाशिक

Published: Oct 21, 2020 06:18 PM IST

वेशभूषापारंपरिक वेशभूषा में दिखे विस उपाध्यक्ष

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

दिंडोरी. विधानसभा उपाध्यक्ष व दिंडोरी-पेठ विधानसभा के विधायक नरहरी झिरवाल अपने मजाकिया स्वभाव से प्रचलित हैं, जो इन दिनों अपनी पारंपरिक वेशभूषा के कारण चर्चा में हैं. कोरोना संक्रमण से मुक्त होने के बाद विधायक झिरवाल अपने चुनाव क्षेत्र में आयोजित एक बैठक को संबोधित करने के लिए पहुंचे. उन्हें पहले तो लोगों ने पहचाना नहीं, लेकिन बाद में ग्रामीण अचंभित हो गए. इस दौरान झिरवाल बैठक को संबोधित करने के लिये धोती, बंडी व सिर पर मुंडासे धारण किए पहुंचे.

मालेगांव में बैठक का आयोजन

यह बैठक तहसील के मालेगांव स्थित जोगविहीर मंदिर में संपन्न हुई. बैठक के दौरान झिरवाल ने पानी, सड़क, बिजली, औद्योगिक वसाहत सहित बारिश से बर्बाद हुई फसल का ब्यौरा लिया. नागरिकों से मास्क पहनने और सुरक्षित अंतर रखने की अपील की. इस दौरान पूर्व जिप सदस्य भिकाजी चौधरी, राष्ट्रवादी कांग्रेस के तहसील अध्यक्ष दामू राऊत, राष्ट्रवादी युवक अध्यक्ष गिरीश गावित, पूर्व सभापति मनोहर चौधरी, महिलाध्यक्ष पूनम गवली, नामदेव मोहंडकर, पुंडलिक सातपुते, रामदास गवली सहित ग्रामीण उपस्थित थे.