नाशिक

Published: Aug 10, 2020 05:19 PM IST

कोरोना वैश्विक बीमारी कोरोना को समाप्त करने जन आंदोलन में कूदे ग्रामीण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

धुलिया. वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का खात्मा करने के लिए जिला परिषद अध्यक्ष तुषार रंधे ग्रामीण क्षेत्रों में अथक प्रयास कर रहे हैं. शिरपुर तहसील के हर गांव में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए निःशुल्क आयुष काढ़ा और विटामिन सी की गोलियां वितरित करने का अभियान कोरोना काल से शुरू कर रखा है. अब इस अभियान ने जन सहभागिता का रूप धारण कर लिया है. ग्रामीणों ने एक लाख की सहायता विटामिन सी और आयुष काढ़ा के निर्माण के लिए दिए हैं.

 विटामिन सी की गोलियों का वितरण

बोराडी में किसान विद्या प्रसारक संस्थान द्वारा संचालित फार्मास्युटिकल एजुकेशन और कर्मवीर वेंकटराव तानाजी रणधीर आयुर्वेद कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयुष वटी और विटामिन सी की गोलियां ज़िला परिषद अध्यक्ष तुषार रंधे ने वितरित किया है. जिप अध्यक्ष ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि बोराडी स्थित इन्स्टीट्यूट ऑफ फार्मास्युटीकल एज्युकेशन व कर्मवीर व्यं.ता.रणधीर आयुर्वेदिक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयुष मंत्रालय के निर्देशानुसार आयुष वटी का शुरुआत में लगभग एक लाख टैबलेट बनाने का लक्ष्य रखा है.

 अस्पताल में भेजा जा रहा काढ़ा

शिरपुर कोविड सेंटर में कोरोना संक्रमित रोगियों को आयुष काढ़ा बनाकर भेजा जा रहा है, जिसमें आयुष वटी का प्रभाव रोगियों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा. अब एक लाख के लक्ष्य को बढ़ाकर दो से  तीन लाख किया गया है और इसे तालुका के गांवों में मुफ्त वितरित किया जाएगा. आयुष वटी व काढा के निर्माण में लगने वाली लगत में अब ग्रामीणों की जन सहभागिता भी मिल रही है. ग्रामीणों के एक लाख रुपये सहायता देने से अभियान का रूप ले लिया है. हम भविष्य में कोरोना वायरस को जड़ से उखाड़ फेंकने में सक्षम होंगे.इस तरह का प्रतिपादन रंधे ने किया है.

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शामिल रहे लोग

इस अवसर पर पूर्व भाजपा तालुकाध्यक्ष राहुल रंधे,बोराडी ग्राम परिषद  सरपंच सुरेखाबाई पावरा, जिला परिषद समाज कल्याण सभापति मोगराबाई पाडवी, जिला परिषद सदस्य जताबाई पावरा, पंचायत समिति सदस्य सरिताबाई पावरा,माजी समाज कल्याण सभापति  वसंत पावरा, सामाजिक कार्यकर्ता  जयवंत पावरा, रमन पावरा, जगन पावरा, विशाल पावरा,संस्थेचे विश्वस्त  शामकांत पाटील,  डॉ. भास्कर पाटील, डॉ. भूपेद्र निकम,डॉ. प्राथमिक आरोग्य केंद्र के वैद्यकीय अधिकारी डॉ.सुनील पावरा, वाडी केंद्र वैद्यकीय अधिकारी डॉ.पूनम बडगुजर, ज्ञानेश्वर बडगुजर,कर्मवीर पत संस्था चेयरमैन शंशाक रंधे, इन्स्टीट्यूट ऑफ एज्युकेशन के प्राचार्य डॉ. पी.एच.पाटील, प्रा.कल्पेश वाघ,डॉ. विकास पाटील, परेश पाटील,विकास सोसायटी चेय़रमैन भागवत पवार, रवींद्र शिंदे,शेखर माली,राज निकम,रामदास गुजर,दिनेश पाटील, प्रा.जयसिंह पावरा,सतीष पवार, भरत पावरा और ग्राम पंचायत सदस्य और नागरिक उपस्थित थे.