नाशिक

Published: May 22, 2022 03:07 PM IST

Commits Suicideयुवक ने पेड़ से लटककर की आत्महत्या

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

इगतपुरी : तहसील के फांगुलगांव (Fangulgaon) में एक पहाड़ी (Hill) पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव आम के पेड़ पर लटकता दिखाई दिया। इस घटना की जानकारी संदीप म्हसणे (निवासी फांगुलगांव, इगतपुरी) ने पुलिस (Police) को दी। संदीप म्हसणे का दोस्त जावेद खान 20 मई को दोपहर का भोजन करने के बाद फांगुलगांव पहाड़ी पर गया था, उस वक्त उसे आम के पेड़ पर एक व्यक्ति का शव (Dead Body) लटकता हुआ दिखाई दिया। उसने नायलॉन की गुलाबी रंग को डोरी से आत्महत्या (Suicide) की थी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंचा और पंचनामा (Panchnama) करके आकस्मिक मौत (Accidental Death) का मामला दर्ज किया। 

पुलिस ने घटनास्थल से मृतक का मोबाइल, रूमाल जब्त किया। जब पुलिस ने मृतक के मोबाइल कॉल की जांच की तो पता चला कि जिस मृत व्यक्ति घर से कुछ महीने से लापता था, उसके लापता होने की शिकायत अंबड पुलिस स्टेशन में दर्ज भी करायी गई थी, इसके बाद पुलिस ने मोबाइल से फोन करके मृतक के परिजनों के बारे में जानकारी हासिल की। पुलिस को जानकारी मिली कि आत्महत्या करने वाले व्यक्ति का नाम दीपक सूर्यवंशी (30) है, जो पलशी तहसील नांदगाव जि.नाशिक का रहने वाला था। पुलिस निरीक्षक वसंत पथवे आगे की जांच कर रहे हैं।