महाराष्ट्र

Published: Jul 30, 2021 07:42 PM IST

Dronesपुलिस पर नजर रखने ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे नक्सली: महाराष्ट्र पुलिस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
प्रतीकात्मक तस्वीर

नागपुर: महाराष्ट्र के गडचिरोली जिले में नक्सली पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस उप महानिरीक्षक (गडचिरोली रेंज) संदीप पाटिल ने एक एजेंसी को बताया कि पिछले कुछ महीनों में छत्तीसगढ़ से लगी राज्य की सीमा पर सशस्त्र चौकियों और पुलिस थानों के पास ड्रोन या मानव रहित हवाई उपकरण देखे गए हैं। नक्सली इन उपकरणों का इस्तेमाल पुलिस की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए करते हैं। पिछले दो दिनों में गोंदिया जिले के पिपरीपाटा इलाके और गडचिरोली जिले के वेंकटपुर में ड्रोन देखे गए।

डीआईजी ने कहा कि, पुलिस इस तरह के खतरे से निपटने के लिए केंद्र सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के तहत जवाबी कदम उठा रही है। नक्सलियों द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ड्रोन उन्नत नहीं हैं, बल्कि शादियों में वीडियो शूटिंग के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ड्रोन हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, उन्हें हैदराबाद से मंगवाया जा रहा है। (एजेंसी)