महाराष्ट्र

Published: May 30, 2023 10:42 AM IST

Ajit Vs Sharad Pawar NCP में नया फसाद! चाचा से भतीजे की अलग राय, अजित पवार ने की नए संसद भवन की तारीफ, बताया इसे देश की जरुरत

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नई दिल्ली/पुणे. जहां एक तरफ शरद पवार (Sharad Pawar) ने नए संसद भवन के उद्घाटन का बहिष्कार किया है। लेकिन इसके उलट राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजित पवार (Ajit Pawar) ने बीते सोमवार को नए संसद भवन के उद्घाटन की प्रशंसा की। इतना ही नहीं उन्होंने सभी सांसदों को एक साथ आकर देश के आम लोगों के लिए काम करने और उनके मुद्दों को हल करने का सुझाव दिया। 

इतना ही नहीं अजित पवार ने यह भी कहा कि, “हम सभी जानते हैं कि अंग्रेजों ने अपनी संसद (पुरानी इमारत) बनाई थी। अब जिस नए संसद भवन का उद्घाटन हो रहा है, उसे हमने खुद बनाया है।”

जानकारी दें कि इससे पहले, NCP ने उद्घाटन कार्यक्रम में जाने से साफ़ इनकार कर दिया था। वहीं पार्टी सुप्रीमों और अजित के चाचा शरद पवार ने भी उद्घाटन कार्यक्रम में राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति को न बुलाने को लेकर केंद्र सरकार पर जानकर निशाना साधा था। 

वहीं NCP प्रमुख शरद पवार ने कहा था, ”मैंने नए संसद भवन के उद्घाटन कार्यक्रम को देखा। मुझे खुशी है कि मैं वहां नहीं गया है। वहां जो कुछ भी हुआ, उसे देखकर मैं चिंतित हूं। क्या हम देश को पीछे की ओर ले जा रहे हैं।”