महाराष्ट्र

Published: Aug 05, 2022 12:32 AM IST

Dawood GangNIA ने दाऊद इब्राहिम के करीबी सलीम फ्रूट को किया गिरफ्तार, आतंकवादी गतिविधियों में सहायता करने का आरोप

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने डी कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों (Terrorist activities) से संबंधित एक मामले में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम गिरोह (Dawood Ibrahim Gang) के करीबी सहयोगी छोटा शकील के करीबी सहयोगी मोहम्मद सलीम मोहम्मद इकबाल कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी खुद एनआईए ने दी है।

NIA ने विज्ञप्ति में कहा, “एनआईए ने डी कंपनी की गतिविधियों से संबंधित एक मामले में गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम के करीबी सहयोगी छोटा शकील के बहनोई मोहम्मद सलीम मोहम्मद इकबाल कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट को गिरफ्तार किया है। आतंकवादी/आपराधिक गतिविधियों से संबंधित 3 फरवरी को स्वत: संज्ञान लेकर मामला दर्ज किया गया था।”

NIA ने कहा, “डी कंपनी के एक करीबी सहयोगी सलीम फ्रूट ने डी कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए संपत्ति के सौदे और विवाद निपटान के जरिए छोटा शकील के नाम पर भारी मात्रा में धन उगाही में सक्रिय भूमिका निभाई है। आगे की जांच जारी है।”