महाराष्ट्र

Published: May 09, 2022 10:21 AM IST

NIA Raids in Mumbaiअंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबियों पर NIA का बड़ा एक्शन, 20 से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) के करीबियों पर नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने कार्रवाई की है। बताना चाहते हैं कि मुंबई (NIA Raids in Mumbai) के 20 ठिकानों पर छापेमारी हुई है। कहा जा रहा है कि एनआईए ने ड्रग्स तस्करों पर भी छापा मारा है। 

रिपोर्ट के अनुसार नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी ने जहां रेड की है वह सभी ठिकाने डी कंपनी के सरगना दाऊद इब्राहिम से जुड़े करीबियों के हैं। एनआईए की तरफ से मुंबई के बांद्रा, नागपाड़ा, गोरेगांव, परेल, ग्रांटरोड और सांताक्रूज इलाके में रेड की गई है। बताया जा रहा है कि कई हवाला ऑपरेटर और ड्रग पेडलर दाऊद से जुड़े थे और इसे लेकर ही इस साल फरवरी में मामला दर्ज हुआ है। 

गौर हो कि गृह मंत्रालय के आदेश पर NIA ने दाऊद इब्राहिम , डी कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज किया हुआ है, इसे लेकर ही यह जांच और छापेमारी की गई है। दाऊद से जुड़े मामले की जांच गृह मंत्रालय ने फरवरी 2022 में नेशनल इंवेस्टिगेशन एजेंसी को दी हुई है।