महाराष्ट्र

Published: May 09, 2020 09:41 PM IST

महाराष्ट्रकोल्हापुर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

– तीनों के रिपोर्ट पॉजिटिव

कोल्हापुर. विगत कुछ दिनों से कोल्हापुर शहर में कोरोना का एक भी मरीज नहीं पाया गया था. उल्टा कोरोना मुक्त हुए मरीजों को डिस्चार्ज देकर उन्हें घर भेजा जा रहा था. इसलिए कोल्हापुर जिला जल्दी ही कोरोना  फ्री होगा ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था. तभी अचानक कोल्हापुर वासियों के लिए एक बुरी खबर आ गयी. वह यह कि जिले में और 3 लोगों को  कोरोना हुआ है और उनके जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आये हैं. जिससे अब कोल्हापुर के मरीजों की संख्या बढ़कर 7 पर पहुंची है. शनिवार को देर रात पाए गए तीनों मरीजों के रिपोर्ट पॉजिटिव आ गए हैं जो आजरा और चंदगड तहसील के निवासी हैं. अब ये मरीज किन लोगों के संपर्क में आये हैं, और उन्हें कोरोना हुआ यह बात सामने नहीं आयी है और यही कारण है कि, जिला प्रशासन भारी दबाव में आ गई है.

जिले की चिंता बढ़ी

स्वास्थ्य विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, आजरा की एक  महिला और एक पुरूष वहीं चंदगढ़ के एक पुरुष  को कोरोना की बाधा होने से उन्हें इलाज के लिए कोल्हापुर जिला अस्पताल में लाया गया है. इन तीनों मरीजो पर चंदगड और आजरा स्थित कोरोना केअर सेंटर में इलाज हो रहा है. आजरा, और चंदगड तहसील के पड़ोस में, कर्नाटक राज्य का बेलगाम जिला है. जहां कोरोना का भारी प्रकोप जारी है. कल एक ही दिन में वहां कोरोना के 8 मरीज पाए गए हैं. कोल्हापुर शहर में कोरोना मरीजों की संख्या कम है, लेकिन अब इचलकरंजी, शाहुवाडी और आजरा चंदगड इन इलाकों से  मरीजों की  संख्या बढ़ती दिखाई दे रही है.जिससे ग्रीन झोन की ओर रुख करते कोल्हापुर शहर की चिंताएं काफी बढ़ रही हैं.