महाराष्ट्र

Published: Sep 05, 2023 10:35 PM IST

Mumbai Newsमुंबई के कमाठीपुरा में 'बम धमाके' की फर्जी सूचना देने वाला गिरफ्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई. मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के नियंत्रण कक्ष को फोन कर कमाठीपुरा में “बम धमाका” (Bomb Blast) होने का झूठा दावा करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि सोमवार को शाम करीब 11 बजे एक व्यक्ति ने नियंत्रण कक्ष को फोन किया और कहा कि दक्षिण मुंबई में कमाठीपुरा की 12वीं लेन में बम धमाका होगा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बम निरोधक दस्ते और श्वान दस्ते को घटनास्थल पर भेजा और लेन में स्थित इमारतों को खाली करा लिया।

अधिकारी ने बताया कि गहन तलाशी के बाद पुलिस को इलाके में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और फोन को फर्जी करार दिया गया। इस बीच, नागपाड़ा पुलिस थाने के एक दल ने उस नंबर पर नजर रखने की कोशिश की जिससे फोन आया था लेकिन उससे संपर्क नहीं हो पाया।

पुलिस ने फिर फोन करने वाले व्यक्ति का पता लगाने के लिए “तकनीकी” सबूत का इस्तेमाल किया और मंगलवार को सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया। (एजेंसी)