महाराष्ट्र

Published: Dec 12, 2023 06:31 PM IST

Maharashtra Winter Session 2023महाराष्ट्र में बिहार की तर्ज पर करें जाति आधारित गणना, विपक्ष ने की मांग

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

नागपुर: महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार (Vijay Wadettiwar) ने मंगलवार को राज्य सरकार से बिहार की तर्ज पर जाति आधारित गणना (Maharashtra Caste Census) कराने की मांग की।

वडेट्टीवार ने यहां विधानसभा में कहा, “महाराष्ट्र सरकार को बिहार सरकार की तर्ज पर राज्य में एक जाति आधारित गणना करानी चाहिए। हम इस बात के विरोध में नहीं हैं कि किसी विशेष समुदाय को आरक्षण का लाभ प्राप्त हो।” उन्होंने कहा, “गणना में यह पता लगाना चाहिए कि राज्य में हर समुदाय में कितने लोग पिछड़े हैं।”

बिहार में नीतीश कुमार नीत सरकार ने अक्टूबर में अपने जाति सर्वेक्षण के निष्कर्षों को जारी किया था, जिसमें पता चला कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और अत्यंत पिछड़ा वर्ग (ईबीसी) राज्य की कुल आबादी का 63 प्रतिशत हैं। जब से बिहार के जातिगत सर्वेक्षण के नतीजे आए हैं, तबसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता देश में जाति आधारित जनगणना के लिए दबाव डाल रहे हैं।