महाराष्ट्र

Published: Sep 21, 2022 02:44 PM IST

Sanjay Raut's bail plea27 सितंबर से होगी PMLA कोर्ट में संजय राउत की जमानत याचिका पर सुनवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl Scam) मामले में गिरफ्तार हुए शिवसेना सांसद संजय राउत की जमानत याचिका (Sanjay Raut’s bail plea) पर 27 सितंबर से विशेष पीएमएलए कोर्ट (PMLA Court) में सुनवाई शुरू होगी।  इस मामले में सह-आरोपी प्रवीण राउत की जमानत याचिका पर अदालत 23 सितंबर तक सुनवाई पूरी कर सकती है। इसके बाद संजय राउत की जमानत याचिका पर सुनवाई शुरू होगी। 

बता दें कि, पात्रा चॉल घोटाले (Patra Chawl land scam case) में संजय राउत की न्यायिक हिरासत को 14 दिनों के लिए बढ़ा गया था। इसके बाद उनकी जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने वाली थी। लेकिन अब पीएमएलए कोर्ट ने राउत की जमानत याचिका की सुनवाई के लिए 27 सितंबर की तारीख तय की है। 

बता दें कि, शिवसेना सांसद संजय राउत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पात्रा चॉल घोटाला मामले में 1 अगस्त को गिरफ्तार किया था और तब से वह हिरासत में हैं।