महाराष्ट्र

Published: Jul 22, 2023 03:33 PM IST

Raigad Landslide महाराष्ट्र में भूस्खलन के प्रति संवेदनशील इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर बसाया जाए : उद्धव

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने शनिवार को कहा कि महाराष्ट्र (Maharashtra) में भूस्खलन के प्रति संवेदनशील इलाकों में रह रहे लोगों को सुरक्षित जगहों पर बसाया जाना चाहिए। उन्होंने रायगढ़ जिले के इरशालवाड़ी गांव में हुए भूस्खलन में बचे लोगों की तलाश में चलाए जा रहे बचाव अभियान के बीच यह टिप्पणी की।

इरशालवाड़ी के निवासियों से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से उद्धव ने कहा कि उन्होंने भूस्खलन के प्रति संवेदनशील इलाकों में रह रहे ग्रामीणों को सुरक्षित जगहों पर बसाने की योजना बनाई थी। इरशालवाड़ी में भूस्खलन में कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की खबर है। उद्धव ने कहा, “सिर्फ इरशालवाड़ी ही नहीं। ऐसे सभी इलाकों के लोगों को पास के सुरक्षित गांवों या क्षेत्र में बसाया जाना चाहिए।” (एजेंसी)