महाराष्ट्र

Published: Jan 22, 2022 06:25 PM IST

Mumbai Fire Updateमुंबई की इमारत में आग लगने से हुई मौतों पर प्रधानमंत्री ने जताया शोक, 2-2 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
भीषण आग (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 18वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से हुई मौतों पर दुख जताया और पीड़ितों के लिए मुआवजे की घोषणा की।

प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक ट्वीट के मुताबिक, मोदी ने कहा, ‘‘मुंबई के ताड़देव की एक इमारत में आग लगने की घटना से हुई मौतों से दुखी हूं। इसमें जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। घायलों के लिए प्रार्थनाएं।”  

पीएमओ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये का मुआवजा दिए देने को मंजूरी दी है।

ज्ञात हो कि, मध्य मुंबई के ताड़देव इलाके में एक बहुमंजिला आवासीय इमारत की 19वीं मंजिल पर शनिवार सुबह भीषण आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और 23 अन्य घायल हो गए