महाराष्ट्र

Published: Dec 12, 2021 10:30 AM IST

Sharad Pawar BirthdayPM नरेंद्र मोदी ने दी शरद पवार को उनके 81वें जन्मदिन पर बधाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नयी दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने रविवार को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार (Sharad Pawar) को उनके जन्मदिन (Birthday0 की बधाई दी। पवार 81 साल के हो गए, वह बेहद अनुभवी और सम्मानित राजनेताओं में से एक हैं। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘श्री शरद पवार जी को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र के लिए प्रार्थना करता हूं।” 

 गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार बड़े और प्रमुख विपक्षी नेताओं में से एक हैं। यह भी कहा जाता है कि, शरद पवार ने जीवन के पांच दशक से ज्यादा समय में एक भी चुनाव नहीं हारे हैं ।

जी हाँ, गौर करें तो शरद पवार 1967 के बाद से एक भी चुनाव नहीं हारे हैं। शरद पवार अब तक के राजनीतिक सफर में चार बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बने। इसके अलावा पवार तीन बार केंद्रीय मंत्री भी बने। यही नहीं उन्होंने राज्य और केंद्र में विपक्ष के नेता, संसदीय दल के नेता के रूप में भी अपना कार्य किया है।