महाराष्ट्र

Published: Jan 23, 2022 10:35 AM IST

Balasaheb Thackeray Anniversary PM नरेंद्र मोदी ने बाला साहेब ठाकरे की 96वीं जयंती पर दी उन्हें श्रद्धांजलि, कही ये बड़ी बात

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Pic

नयी दिल्ली.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे (Shri Balasaheb Thackeray) की 96वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए रविवार को कहा कि उन्हें एक ऐसे असाधारण नेता के तौर पर सदा याद रखा जाएगा, जो लोगों के लिए हमेशा खड़े हुए।

कट्टर हिंदुत्ववादी नेता ठाकरे का 1926 में जन्म हुआ था। उन्होंने शिवसेना की स्थापना की थी, जो लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी रही, लेकिन 2019 में दोनों दलों के संबंध खराब हो गए। ठाकरे का 2012 में निधन हो गया था। मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं श्री बाबासाहेब ठाकरे को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि देता हूं। उन्हें एक ऐसे असाधारण नेता के तौर पर सदा याद रखा जाएगा, जो लोगों के लिए हमेशा खड़े हुए।”