महाराष्ट्र

Published: Oct 22, 2022 03:40 PM IST

Narayan Rane'अब शिवसेना हुई खत्म! संपर्क में है 4 विधायक', नारायण राणे का बड़ा दावा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

मुंबई: उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की पार्टी से कई लोग अलग हो चुके है। हाल ही में खबर मिली है कि, मिलिंद नार्वेकर ने भी शिवसेना (Shiv Sena) का साथ छोड़ दिया है। इसी बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री नारायण राणे (Narayan Rane) ने एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि, अब शिवसेना खत्म हो गई है, 4 विधायक उनके संपर्क में हैं।’

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रोजगार मेले का उद्घाटन किया। इस मौके पर नारायण राणे (Narayan Rane) मौजूद थे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राणे ने एक बड़ा दावा किया। राणे ने कहा, ‘उद्धव ठाकरे गुट अब कहां है? शिवसेना अब खत्म हो गई ना! 56 विधायकों से अब उनके साथ सिर्फ  6-7 लोग खड़े है। इनमें से कुछ लोग कभी भी उद्धव ठाकरे का साथ छोड़ सकता है। मेरे संपर्क 4 विधायक में हैं। आपको उनके बारे में कल बताएंगे।’

इसके बाद नारायण राणे (Narayan Rane) ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, ‘राशन वितरण में कोई देरी नहीं हुई। अगर आप एक फोटो पोस्ट करते हैं तो क्या बुरा है? इतनी परेशानी हो तो पर्स पर कागज लगाकर इसे तोड़ दें। अभी देर नहीं हुई है, यह राजनीति चल रही है। राणे ने उद्धव ठाकरे की भी आलोचना की कि अब हाथ में कुछ नहीं है, तो घर में बैठकर साजिश रचना यही एक काम उनके पास बचा है।’

राणे (Narayan Rane) ने आगे कहा, ‘राजनीति का स्तर अभी भी पहले जैसा ही है। राज्य सरकार का नहीं और महाराष्ट्र में राजनीति का नहीं। वे लोग किस पार्टी के हैं, इसका वैचारिक स्तर जांचा जाना चाहिए। यह छत्रपति शिवाजी महाराज का महाराष्ट्र है।’ राणे ने यह भी कहा कि मुझे लगता है कि वैचारिक स्तर नहीं गिरना चाहिए।