महाराष्ट्र

Published: Jun 15, 2022 01:21 PM IST

Naveen Jindalपैगंबर मोहम्मद विवाद : भिवंडी पुलिस के समक्ष आज पेश नहीं हुए नवीन जिंदल

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Pic: ANI

ठाणे (महाराष्ट्र).भारतीय जनता पार्टी (BJP) से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल (Naveen Kumar Jindal) पैगंबर मोहमद के खिलाफ अपने कथित विवादित ट्वीट के मामले में बुधवार को यहां भिवंडी पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। भिवंडी पुलिस ने जिंदल के खिलाफ यहां दर्ज मामले के संबंध में बयान दर्ज कराने के लिए उन्हें समन भेजा था।

अधिकारी ने बताया कि वह बुधवार को पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए। उन्होंने बताया कि जिंदल से अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। भाजपा ने पैगंबर के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणियों को लेकर भारत तथा खाड़ी देशों में आक्रोश के बाद अपनी राष्ट्रीय प्रवक्ता नुपुर शर्मा को निलंबित कर दिया था वहीं दिल्ली भाजपा की मीडिया इकाई के प्रमुख जिंदल को निष्कासित कर दिया गया था।

भिवंडी पुलिस ने मामले में सोमवार को शर्मा को भी समन भेजा था और उन्होंने अपना बयान दर्ज कराने के लिए पुलिस से चार हफ्ते का समय मांगा था।