महाराष्ट्र

Published: Jul 30, 2021 12:36 PM IST

Pune Metro Trial Run पुणे मेट्रो का हुआ सफल ट्रायल रन, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार भी रहे मौजूद

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
Image: Twitter

पुणे: महाराष्ट्र मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (Maharashtra Metro Rail Corporation) (महा मेट्रो) ने वनाज-रामवाड़ी मार्ग पर पुणे मेट्रो (Pune Metro) का पहला परीक्षण शुक्रवार को किया। परीक्षण महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार (Deputy CM Ajit Pawar) की मौजूदगी में आइडल कॉलोनी और वनाज (कोथरूड) के मध्य इलाके के हिल व्यू पार्क कार डिपो में किया गया।

पुणे मेट्रो के एक अधिकारी ने कहा, “पुणे नगर निगम की सीमा में पुणे मेट्रो के ई-डब्ल्यू कॉरिडोर के पहले परीक्षण को हरी झंडी दिखाने के लिए एक समारोह उपमुख्यमंत्री अजित पवार, पुणे के महापौर मुरलीधर मोहोल और अन्य की उपस्थिति में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया था।”

महामेट्रो पुणे मेट्रो रेल परियोजना का कार्यान्वयन देख रही है जिसके दो गलियारे हैं – एक वनाज से रामवाड़ी तक जो जमीन से ऊपर लाइन है और दूसरी पिंपरी चिंचवाड़ से स्वारगेट तक जो शिवाजीनगर में कृषि महाविद्यालय तक जमीन से ऊपर और उसके बाद भूमिगत लाइन है।