पुणे

Published: Jun 27, 2020 09:40 PM IST

यात्रापुणे एयरपोर्ट से एक महीने में 1.13 लाख यात्रियों ने भरी उड़ान

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

– फ्लाइट्स ने 1236 फेरियां लगाईं

पुणे. कोरोना की वजह से अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू उड़ान सेवा पूरी तरह से बंद थी. एक महीने पहले केंद्र सरकार ने घरेलू उड़ान सेवा को हरी झंडी दिखाई थी. इस महीने भर में लोहगांव एयरपोर्ट से अब तक करीब 1.13 लाख यात्री यात्रा कर चुके हैं. एयरपोर्ट का रिकॉर्ड बताता है कि महीने भर में फ्लाइट्स ने 1236 फेरियां लगाईं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 25 मई से घरेलू विमान सेवा की परमिशन दी थी. पहले विमान ने नई दिल्ली से 25 मई को पुणे के लोहगांव एयरपोर्ट पर लैंडिंग की थी. 

पुणे एयरपोर्ट के संचालक कुलदीप सिंह से मिली जानकारी के अनुसार, पुणे एयरपोर्ट पर 25 मई से 24 जून के बीच फ्लाइट्स की कुल 1236 फेरियां हुई. इन फेरियों में 1,13,026 यात्रियों ने सफर किया. हमने फिजिकल डिस्टेंसिंग और कोविड को लेकर तमाम तरह की सावधानियां एयरपोर्ट पर बरतीं. कुलदीप सिंह ने कहा कि इस अवधि में 618 विमान पुणे आए और 618 विमानों ने पुणे से उड़ान भरी.