पुणे

Published: Nov 27, 2020 07:55 PM IST

कोरोना संक्रमणपुणे संभाग में एक दिन में मिले 1446 नए मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. महामारी कोरोना के दूसरे दौर की आशंकाओं के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में जहां संक्रमितों की संख्या बढ़ने लगी है, वहीं महामारी को मात देनेवालों की संख्या भी 5 लाख पार कर गई है. पूरे संभाग में अब तक 28 लाख 460 लोगों की टेस्ट की गई है.उनमें से अब तक 5 लाख 30 हजार 983 लोग संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 5 लाख 1 हजार 266 मरीजों ने महामारी को मात दी है. 

फिलहाल 14 हजार 797 मरीजों का इलाज जारी है, जबकि अब तक 14 हजार 920 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. संभाग का रिकवरी रेट 94.36 और डेथ रेट 2.81 फीसदी दर्ज हुआ है. पुणे संभाग में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 1446 नए मरीज मिले.

पुणे जिले में मिले 966 मरीज

डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव के अनुसार, अकेले पुणे जिले के 966 मरीजों के अलावा सातारा में 178, सोलापुर में 223, सांगली में 53 और कोल्हापुर जिले में 26 नए संक्रमित मिले हैं.वहीं पुणे संभाग में आज 1468 संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं.इसमें पुणे जिले के 725, सातारा जिले के 583, सोलापुर जिले के 103, सांगली जिले के 17 और कोल्हापुर जिले के 40 मरीज शामिल हैं.संभाग में सर्वाधिक संक्रमण पुणे जिले में फैला है जहां कोरोना से मरनेवालों की संख्या आठ हजार पार कर गई है. शुक्रवार को जिले में संक्रमितों का आंकड़ा संख्या 3 लाख 39 हजार 562 तक पहुंच गया है, जिसमें से 3 लाख 20 हजार 418 मरीज महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में 10 हजार 883 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 8261 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.43 फीसदी दर्ज हुआ है, जबकि रिकवरी रेट 94.36 फीसदी रह गया है.

सातारा में भी बढ़ रहे मरीज