पुणे

Published: Nov 27, 2020 07:10 PM IST

कोरोनापिंपरी-चिंचवड़ में कोरोना के 235 नए मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पिंपरी. महामारी कोरोना के संक्रमण के दूसरे दौर की शुरुआत होने की आशंकाओं के बीच पिंपरी- चिंचवड़ में संक्रमितों का आंकड़ा 91 हजार पार हो गया है. गुजरे 24 घंटे के भीतर 235 नए मरीज मिले हैं, हालांकि 223 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 हजार 750 तक पहुंच गया है वहीं 87 हजार 860 मरीज कोरोना मुक्त हुए हैं.

शुक्रवार को शहर में 4 मौतें दर्ज हुई हैं. इसके बाद पिंपरी-चिंचवड़ शहर में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 1618 मौत हुई है. वहीं 667 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी मरीजों की शहर में इलाज के दौरान मौत हुई है.

931 मरीजों का इलाज जारी

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बयान के अनुसार, फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 931 मरीजों का इलाज जारी है. उनके समेत कुल 134 गैर पिंपरी-चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं, पुणे और अन्यत्र के अस्पतालों में पिंपरी- चिंचवड़ के 186 मरीजों का इलाज जारी है. शहर में महामारी के संक्रमण से मुक्त होकर अस्पताल से घर लौटनेवालों की संख्या 87 हजार 860 तक पहुंच गई है. इसके अलावा उन 7010 मरीजों को भी डिस्चार्ज मिल चुका है जो पुणे और दूसरे शहर, जिला और तालुका के रहवासी हैं और जिनका यहां के अस्पतालों में इलाज जारी था.