पुणे

Published: Sep 15, 2020 09:55 PM IST

कोरोना संक्रमणपुणे जिले में मिले 2481 नए मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में महामारी से मरनेवालों की संख्या 5 हजार के पार हो गई है. मंगलवार को जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 2 लाख 27 हजार 307 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से एक लाख 81 हजार 315 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 79.77 फीसदी हो गया है. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 2481 नए मरीज मिले हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में दाखिल 40 हजार 881 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 5111 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. पुणे जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.25 फीसदी है.

पुणे संभाग में मिले 5256 नए मरीज

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 5256 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 2481 नए मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में संक्रमितों की संख्या तीन लाख 36 हजार 395 तक पहुंच गई है. हालांकि उनमें से दो लाख 51 हजार 521 मरीजों ने महामारी को मात दी है.  फिलहाल 76 हजार 141 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 8733 मरीजों की मौत हुई है. पुणे संभाग में आज तक कुल 14 लाख 89 हजार 506 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई, जिसमें से तीन लाख 36 हजार 395 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

पुणे के बाद सांगली में मिले सर्वाधिक मरीज

पुणे के बाद आज सांगली जिले में आज सर्वाधिक 847 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 24 हजार 39 हो गया है. हालांकि इसमें से 13 हजार 805 मरीज इलाज के बाद घर लौट गए हैं जबकि 893 मरीजों की मौत हो गई है. फिलहाल 9341 मरीजों का इलाज चल रहा है.