पुणे

Published: Jun 01, 2020 08:27 PM IST

पुणेपिंपरी-चिंचवड़ के 535 में से 276 मरीज कोरोना मुक्त

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पिंपरी. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पिंपरी-चिंचवड़ में संक्रमितों के स्वस्थ होने का प्रमाण बढ़ गया है. सोमवार को लगातार दूसरे दिन शहर में नए से 14 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए. शहर में आज मिले नए 13 मरीजों के बाद कोरोना ग्रस्त मरीजों की संख्या 535 तक जा पहुंची है. हालांकि इसमें से अब तक 276 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं. इसके अलावा पुणे और अन्य इलाकों के 34 मरीज, जिनका पिंपरी-चिंचवड़ शहर में इलाज जारी था, अस्पताल से घर लौट चुके हैं.

नए 13 मरीज मिले

पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए गए बुलेटिन के मुताबिक, आज सांगवी, पिंपरी, थरमैक्स चौक, साईनाथनगर निगड़ी, दिघी निवासी 4 महिलाओं समेत कुल 13 मरीजों की कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसके बाद पिंपरी चिंचवड़ शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 535 तक जा पहुंची है. इसमें से अब तक 20 मरीजों की मौत हो चुकी है. जिसमें पिंपरी चिंचवड़ के 8 और गैर पिंपरी-चिंचवड़ वासी 12 मरीज शामिल हैं, जबकि 276 मरीज कोरोना मुक्त हो चुके हैं. 

मरीजों का इलाज जारी 

इसके अलावा आज शिरूर और मावल तालुका के निवासी दो महिलाओं समेत तीन मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.उनके समेत पुणे और अन्य गैर पिंपरी-चिंचवड़ निवासी कुल 42 मरीजों का पिंपरी-चिंचवड़ में इलाज जारी है. आज आनंदनगर, बौद्धनगर, कालेवाडी, पिंपरी, वाकड और चिखली निवासी 14 मरीजों की इलाज के बाद की कोरोना टेस्ट की दोनों रिपोर्ट निगेटिव मिलने से उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.फिलहाल शहर के अस्पतालों में कुल 218 मरीजों का इलाज जारी है.इसके अलावा पुणे के अस्पतालों में पिंपरी-चिंचवड़ के 33 मरीजों का इलाज जारी है.