पुणे

Published: Sep 28, 2020 06:41 PM IST

कोरोना संक्रमणपुणे जिले में मिले 3313 नए मरीज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच सोमवार को पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में महामारी से मरनेवालों की संख्या 11 हजार पार कर गई है. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 5427 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 3313 नए मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में अब तक 18 लाख 42 हजार 765 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल 4 लाख 21 हजार 341 संक्रमित पाए गए हैं. उनमें से 3 लाख 35 हजार 93 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 75 हजार 192 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 11 हजार 56 मरीजों की मौत हुई है. पूरे संभाग का रिकवरी रेट 79.53 और डेथ रेट 2.62 फीसदी दर्ज हुआ है.

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पूरे पुणे संभाग में आज 6041 संक्रमितों ने कोरोना को मात देने में सफलता पायी है.इसमें पुणे जिले के सर्वाधिक 3894, सातारा जिले के 513, सोलापुर जिले के 352, सांगली जिले के 855 और कोल्हापुर जिले के लोग शामिल हैं.पुणे जिले में आज संक्रमितों का आंकड़ा पौने तीन लाख पार कर गया है.बीते 24 घण्टे के भीतर 3313 नए मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या दो लाख 76 हजार 325 हो गई है.हालांकि इसमें से दो लाख 28 हजार 476 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं.इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 82.68 फीसदी हो गया है.

मृत्यु का प्रमाण 2.24 फीसदी

वर्तमान में पुणे जिले के अस्पतालों में दाखिल 41 हजार 660 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 6189 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.24 फीसदी है.पुणे के बाद सातारा जिले में आज सर्वाधिक 792 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार 401 हो गया है.इसमें से 25 हजार 514 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.जबकि 1079 मरीजों की मौत हो चुकी है.फिलहाल 8808 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.