पुणे

Published: Nov 26, 2020 04:14 PM IST

संविधान दिवससेंट्रल बैंक में मना 71वां संविधान दिवस

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. 26 नवम्बर को पूरे देश में संविधान दिवस मनाया जाता है. इस वर्ष भी कोविड-19 महामारी के चलते दिए गए सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) में 71वां संविधान दिवस उत्साह के साथ मनाया गया.

सेंट्रल बैंक के कार्यालय में सबसे पहले फील्ड महाप्रबंधक के. सत्यनारायणन ने भारतीय संविधान के अंग्रेजी भाग का वाचन किया. हिंदी और मराठी में वाचन सुरेश सालियान और एम. एम. कांबले ने किया. फील्ड महाप्रबंधक सत्यनारायणन ने सभी स्टाफ सदस्यों को अत्याधिक प्रतिबद्धता के साथ अपने राष्ट्रीय दायित्वों का निर्वहन करने का आवाहन किया तथा भारतीय संविधान संबंधी मुख्य बातों की जानकारी दी.

केंद्रीय कार्यालय के महाप्रबंधक वी. वी. मुरार समेत सहायक महाप्रबंधक संजय कुलकर्णी, स्वदेश चंद्र, तथा वेंकटेशन इस समय उपस्थित थे. कार्यक्रम का सूत्रसंचालन तथा प्रस्तावना मुख्य प्रबंधक राजीव तिवारी ने की.