पुणे

Published: Nov 27, 2020 07:17 PM IST

कार्रवाईथूंकनेवालों से 8 लाख दंड वसूला, 5255 लोगों पर कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
file

पिंपरी. कोरोना काल मे सार्वजनिक जगहों पर थूंकनेवालों के खिलाफ पिंपरी-चिंचवड़ मनपा के स्वास्थ्य विभाग ने जोरदार मुहिम चला रखी है.अब तक शहर में 5255 लोगों से 8 लाख 10 हजार 400 रुपये का दंड वसूल किया गया है. इसमें सर्वाधिक 868 लोगों से एक लाख 30 हजार रुपए का दंड मनपा के ग प्रभाग परिक्षेत्र और सबसे कम 421 लोगों से 63 हजार 150 रुपए का दंड क प्रभाग परिक्षेत्र से वसूला गया है.

शहर में 10 मार्च को कोरोना का पहला मरीज मिला है जिसके बाद आज इसकी संख्या 91 हजार तक पहुंच गई है.अब तक आठ हजार से ज्यादा लोग इसकी चपेट में आकर अपनी जान हाथ धो बैठे हैं. खुले में थूंकने से कोरोना के वायरस का प्रसार तेजी से होता है क्योंकि थूक जल्दी सूखती नहीं और उसमें वायरस घंटों तक जीवित रहते हैं. इसके चलते मनपा प्रशासन ने लोगों से सार्वजनिक जगहों पर न थूकने की अपील करते हुए दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी है.

जुर्माना बढ़ाकर एक हजार किया गया

पहले ऐसे लोगों से 150 रुपए दंड वसूला जाता था मगर इसकी कार्रवाई बेअसर साबित होता देख दो माह पूर्व दंड की राशि एक हजार रुपए तय की गई. इसकी जानकारी देते हुए मनपा के स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. के. अनिल रॉय ने बताया कि मार्च से 25 नवंबर तक 5255 लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनसे 8 लाख 10 हजार 400 रुपए दंड वसूल किया गया है. 

बिना मास्क के  घुमनेवाले वालों पर कार्रवाई

वहीं मनपा की पुलिस द्वारा 14 लोगों से 14 हजार रुपए दंड वसूला गया है. थुकनेवालों और बिना मास्क के घुमनेवाले 22 हजार 370 लोगों से अब तक कुल 93 लाख 67 हजार 900 रुपए दंड वसूल किया गया है.