पुणे

Published: Dec 24, 2021 03:58 PM IST

Pimpri Congressछत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक की विटंबना करने वालों के खिलाफ हो कार्रवाई

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पिंपरी: कर्नाटक (Karnataka) में छत्रपति शिवाजी महाराज (Chhatrapati Shivaji Maharaj) स्मारक की विटंबना करने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते कांग्रेस (Congress) की पिंपरी-चिंचवड़ (Pimpri-Chinchwad) इकाई की ओर से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पिंपरी एचए कंपनी कालोनी स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज के स्मारक पर माल्यार्पण कर पुणे-मुंबई महामार्ग (Pune-Mumbai Highway) पर भाजपा सरकार (BJP Govt.) और कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई के विरोध में नारेबाजी की गई। साथ ही महिलाओं ने बसवराज बोम्मई की तस्वीर पर जूते बरसाए। 

इनकी रही उपस्थिति

पिंपरी-चिंचवड शहर कांग्रेस के अध्यक्ष डॉ. कैलास कदम के नेतृत्व में किए गए इस आंदोलन में पूर्व महापौर कविचंद भाट, युवक कांग्रेस के शहराध्यक्ष नरेंद्र बनसोडे, शिक्षा मंडल के पूर्व अध्यक्ष अभिमन्यू दहीतुले, पूर्व नगरसेवक विश्वास गजरमल, वरिष्ठ नेता लक्ष्मण रुपनर, आबा खराडे, इस्माईल संगम, ज्ञानेश्वर मलशेट्टी, संभाजी मुलीक, तारीक रिजवी, जुबेर खान, के। हरी नारायणन, सुप्रिया पोहरे, उमेश खंदारे, किरण नढे, कौस्तुभ नवले, हरीश डोलस, विशाल सरवदे, संदीप शिंदे, विश्वनाथ जगताप, जेवियर अंथोनी, दिनकर भालेकर, हिराचंद जाधव, रोहित तिकोने प्रवीण जाधव, लक्ष्मण तुलसे, सुरेंद्र पासलकर, मारुती लोखंडे, विजय पाटील, आर. एल. जाधव, संतोष ढोरे, प्रवीण नांगरे, मिलिंद फडतरे, छायावती देसले, भारती घाग आदि शामिल हुए।