पुणे

Published: Oct 09, 2020 06:20 PM IST

मांगदुकानें 9 बजे तक खुली रखने की अनुमति दें

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. स्थायी समिति अध्यक्ष हेमंत रासने की मौजूदगी में तुलसीबाग ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से महापालिका कमिश्नर विक्रम कुमार को रात 9 बजे तक दुकानें खुली रखने अनुमति देने को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. मनपा कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा.

मनपा कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

वर्तमान स्थिति में कोरोना के प्रकोप और लगभग हर चीज की शुरुआत के साथ, बाधित सार्वजनिक जीवन सामान्य पटरी पर लौटने लगा है. पिछले 6 महीनों से व्यापारी वित्तीय संकट में हैं. सरकारी और निजी कार्यालयों में काम करने वाले नागरिकों के पास शाम 7 बजे के बाद खरीदारी का समय मिल रहा है. भले ही व्यापारी कोरोना स्थिति में आवश्यक देखभाल के साथ अपना व्यवसाय कर रहा हो, आपको सार्वजनिक जीवन को पहले जैसा करने के लिए पुणे शहर में दुकानें 9/10 बजे तक खुली रखने की अनुमति देनी चाहिए. ऐसी मांग व्यापारियों द्वारा की गई.  स्थायी समिति अध्यक्ष हेमंत रासने, पार्षद दीपक पोटे की मौजूदगी में तुलसीबाग ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से नितिन पंडित संजीव फडारे, किरण चौहान जितेंद्र अंबासकर के उपस्थिति में मांग का ज्ञापन कमिश्नर को सौंपा गया.