पुणे

Published: Oct 11, 2020 08:49 PM IST

आंदोलनभाजपा का कल ‘आक्रोश आंदोलन’

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पिंपरी. महाविकास आघाडी सरकार के कार्यकाल में महाराष्ट्र में महिलाओं की सुरक्षा का मसला गंभीर बन गया है. आए दिन महिला अत्याचार की घटनाएं बढ़ रही हैं. इस गंभीर मसले पर सरकार को नींद से जगाने के लिए भाजपा द्वारा सोमवार को भोसरी में ‘आक्रोश आंदोलन’ किया जा रहा है. इसकी जानकारी देते हुए भाजपा की पिंपरी-चिंचवड़ शहर इकाई के अध्यक्ष और विधायक महेश लांडगे ने महिलाओं से इस आंदोलन में अपनी सक्रिय सहभागिता दर्ज कराने की अपील की है.

विधायक लांडगे ने कहा कि महाराष्ट्र में कई जगहों पर बलात्कार, अत्याचार, छेड़छाड़ और हत्याएं और साथ ही कोरोना महामारी जैसे सबसे संवेदनशील समय में कोविड केंद्र और अस्पतालों में महिलाओं पर अत्याचार और छेड़छाड़ जारी है. बार-बार शिकायत, और आंदोलन करने के बावजूद राज्य सरकार द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है.इसके मद्देनजर भाजपा महिला मोर्चा महाराष्ट्र प्रदेश द्वारा राज्य भर में महिलाओं के खिलाफ अत्याचार और उनकी सुरक्षा के लिए राज्यव्यापी आंदोलन शुरू किया जा रहा है .इस कड़ी में भाजपा महिला मोर्चा की ओर से सोमवार की सुबह 11 बजे भोसरी के पीएमटी चौक स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज स्मारक के सामने आक्रोश आंदोलन किया जाएगा.