पुणे

Published: Sep 11, 2021 04:35 PM IST

Pune Crimeपति पर जादू टोना कर किया ब्लैक मेल, पत्नी समेत 12 पर मामला दर्ज

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. आपसी झगड़े में पति (Husband) को फंसा कर लाल ककुमकुम, नींबू, चावल डालकर जानू टोना (Black Magic) कर तांत्रिक की बात नहीं सुनने पर खानदान का नाश करने की धमकी देकर ब्लैकमेल (Blackmail) किए जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुणे (Pune) की कोथरुड पुलिस (Kothrud Police) ने पत्नी सहित ससुराल के 12 लोगों के खिलाफ जादू टोना प्रतिबंधक अधिनियम के अनुसार मामला दर्ज किया है।  यह घटना कोथरुड के कुंबरे पार्क सोसायटी में घटी है। इस मामले में भूगांव में रहने वाले एक 40 वर्षीय युवक ने शिकायत दर्ज कराई है।  इसके अनुसार उसकी पत्नी और उसकी मां और पिता और अन्य रिश्तेदारों के खिलाफ धारा 383, 420, 506, 504 , 499, 120 ब और नरबलि, अनिष्ठ और अघोरी प्रथा व जादू टोना प्रतिबंधक कानून के तहत केस दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शिकायतकर्ता का विवाह होने के बाद उसका अपनी पत्नी के साथ नहीं बनती थी। इसलिए वह मायके चली गई थी।  2014 में दोनों तरफ से समझौता हुआ। इसके बाद 6 वर्ष तक दोनों साथ रहे। इसके बाद मार्च 2020 में शिकायतकर्ता की पत्नी ससुराल वालों के कहने पर शिकायतकर्ता के साथ ठगी करते हुए लाल कुमकुम, नींबू, चावल डालकर जानू टोना किया। साथ ही उसे कहा गया कि उनके पहचान का देवबाप्पा नामक तांत्रिक के पास दिव्य शक्ति है। उसकी बात नहीं सुनी तो पुरे खानदान का नाश हो जाएगा।  

1 करोड़ रुपए की मांग की

यही नहीं युवक के खिलाफ झूठे केस भी दर्ज कराए गए। पत्नी और उसके घर वालों ने साजिश रचकर शिकायतकर्ता और उसके परिवार को ब्लैकमेल कर 1 करोड़ रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर युवक के खिलाफ केस दर्ज कराने की धमकी दी। साथ ही गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी गई।  शिकायतकर्ता की हर तरफ बदनामी की गई इसलिए केस दर्ज कराया गया। शिकायतकर्ता और उसके परिवार वालों के खिलाफ युवक की पत्नी ने पिछले वर्ष सितंबर 2020 मे पारिवारिक हिंसा का केस दर्ज कराया था। इसके बाद शिकायतकर्ता ने कोर्ट की शरण लेकर केस दर्ज कराया था। प्रथमवर्ग न्यायदंडाधिकारी केलकर ने इस मामले में 156 (3 ) के तहत केस दर्ज कर जांच कर रिपोर्ट पेश करने का आदेश कोथरुड पुलिस को दिया है। इसके अनुसार पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।