पुणे

Published: Jun 05, 2020 10:02 PM IST

पुणेपुणे जिले में नहीं थम रहा कोरोना का कहर, 312 पॉजिटिव मरीज मिले

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File

पुणे. महामारी कोरोना का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है. पुणे जिले में शुक्रवार को नए से 312 मरीज मिले हैं. इसके बाद कोरोना बाधित मरीजों की संख्या 8916 तक पहुंच गई है है. जिले में कोरोना से अब तक 393 मरीजों की मौत हो चुकी है, जबकि 5412 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से घर लौट चुके हैं. फिलहाल 3111 मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें से 233 की तबीयत गंभीर है.

पुणे के अलावा पुणे संभाग में आज सातारा जिले में 19, सोलापुर जिले में 9, सांगली जिले में 4 और कोल्हापुर जिले में 8 नए मरीज बढ़े हैं.

संभाग में 11 हजार के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिले) में बाधितों का आंकड़ा 11 हजार 438 तक पहुंच गया है. शुक्रवार को संभाग में नए से 382 मरीज मिले हैं, जिसमें अकेले पुणे जिले के पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8916 है. संभाग में अब तक 6486 मरीजों को इलाज के बाद अस्पताल से घर छोड़ दिया गया है. फिलहाल 4428 संक्रमितों का अस्पतालों में इलाज जारी है जिसमें से 258 मरीजों की हालत गंभीर बताई गई है. इस महामारी ने अब तक 524 मरीजों को अपनी चपेट में लिया है. पुणे संभाग में आज तक कुल 96 हजार 596 मरीजों के सैंपल जांच के लिए लिये गए. इसमें से 87 हजार 475 मरीजों की रिपोर्ट मिल चुकी है जिसमें 80 हजार 885 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव मिली है. फिलहाल 4121 मरीजों की रिपोर्ट मिलनी बाकी है. पूरे संभाग में कुल 11 हजार 438 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है.

सोलापुर में अब तक 1144 संक्रमित मिले

सातारा जिले में 19 नए मरीज मिलने के बाद कोरोना ग्रस्तों की संख्या 597 हो गई है जिसमें से 251 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. अब तक कुल 24 मरीजों की मौत हुई है, फिलहाल 322 मरीजों का इलाज चल रहा है. सोलापुर जिले में 9 नए मामलों के साथ कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1144 हो गया है. इसमें से 476 बाधितों को डिस्चार्ज मिल चुका है. अब तक कुल 97 मौतें दर्ज हुई हैं. फिलहाल 571 पॉजिटिव मरीजों का इलाज जारी है. सांगली जिले में आज 4 नए मरीजों के बाद कोरोना बाधितों की संख्या 128 हो गई है जिसमें से 4 की मौत हो चुकी है और 78 स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं.

फिलहाल 46 मरीजों का इलाज चल रहा है. आज नए से मिले 8 पॉजिटिव मरीजों के बाद कोल्हापुर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 653 हो गई है. इसमें से 269 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जिले में अब तक 6 मौतें दर्ज हुई हैं. फिलहाल 378 मरीजों का इलाज जारी है.