पुणे

Published: Sep 16, 2020 07:37 PM IST

कोरोनापुणे संभाग में लगातार बढ़ रहा कोरोना संक्रमण

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे जिले में महामारी बुधवार को पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े तीन लाख के करीब पहुंच रहा है. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 6699 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 3899 नए मरीज शामिल हैं. पूरे संभाग में संक्रमितों की संख्या 3 लाख 43 हजार 94 तक पहुंच गई है. हालांकि उनमें से दो लाख 58 हजार 182 मरीजों ने महामारी को मात दी है. फिलहाल 75 हजार 987 मरीजों का इलाज जारी है. अब तक 8925 मरीजों की मौत हुई है.

जिले का आंकड़ा पहुंचा 2,31,196 पहुंचा

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे संभाग में आज तक कुल 15 लाख 13 हजार 870 मरीजों की कोविड टेस्ट की गई, जिसमें से 3 लाख 43 हजार 94 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसमें से पुणे जिले में बुधवार को संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 31 हजार 196 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से एक लाख 84 हजार 649 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं. इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 79.87 फीसदी हो गया है. जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 3889 नए मरीज मिले हैं. फिलहाल जिले के अस्पतालों में दाखिल 41 हजार 366 मरीजों इलाज जारी है. अब तक 5181 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं. पुणे जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.24 फीसदी है.

पुणे के बाद सातारा में सर्वाधिक मरीज

पुणे के बाद आज सातारा जिले में आज सर्वाधिक 898 नए मरीज मिले हैं. इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 25 हजार 476 हो गया है. इसमें से 16 हजार 524 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं. जबकि 725 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 8227 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.