पुणे

Published: Jun 20, 2020 09:41 PM IST

पुणेकोरोना : पुणे में 14 हजार के पार हुआ आंकड़ा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

– अब तक 108 कर्मचारी संक्रमित

पुणे. पुणे में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14 हजार के पार पहुंच गया है. आम लोगों समेत पुणे महानगर पालिका के 108 कर्मचारी भी पॉजिटिव मिले हैं, इनमें से 44 सफाई कर्मचारी हैं. अब तक 10 कर्मचारियों की संक्रमण से मौत भी हो चुकी है. इसके बाद पुणे नगर निगम की इमारत अब हॉटस्पॉट जोन बनती जा रही है. 

संक्रमितों में कुछ नगर सेवक और उनके रिश्तेदार भी शामिल हैं. सरकारी दफ्तरों के खोलने के फैसले के बाद अब हर दिन के हिसाब से यहां लोग की संख्या बढ़ रही है. ऐसे में अब लोगों में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है.

अब तक 53 लोग हुए स्वस्थ्य

हालांकि, कुल 108 संक्रमित कर्मचारियों में से 53 सफल उपचार के बाद कोरोना पर काबू पा चुके हैं. 45 शहर के अलग-अलग  हॉस्पिटल में अभी भी भर्ती हैं. पुणे जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 14,181 तक पहुंच गई है. यहां कोरोना के कारण अब तक 560 लोगों की मौत भी हो चुकी है.