पुणे

Published: Jun 05, 2020 06:57 PM IST

पुणेशातिर अपराधी को फुरसुंगी में क्राइम ब्रांच ने किया गिरप्तार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. ग्रामीण पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने 8 चोरी के मामलों में लिप्त शातिर अपराधी को गिरप्तार कर लिया. मयूर उत्तम मोडक (29) ऐसा गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम है. आरोपी को लोणी कालभोर पुलिस के हवाले किया गया. आरोपी मयूर पिछले करीब 7 महीनों से फरार चल रहा था. लोणी कालभोर पुलिस उसकी करीब 8 चोरी के मामलो में तलाश कर रही थी. गुरुवार की देर रात आरोपी मयूर फुरसुंगी इलाके में होने की गुप्त जानकारी पुलिस को मिली. इसके बाद पुणे ग्रामीण पुलिस की क्राइम इन्वेस्टिगेशन टीम ने जाल बिछाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. 

यह कार्रवाई क्राइम ब्रान्च के पोलिस निरीक्षक पद्माकर घनवट के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक रामेश्वर धोंडगे, पुलिस कर्मचारी राजेंद्र थोरात, महेश गायकवाड, नीलेश कदम, विद्याधर निचित, दत्तात्रय तांबे सचिन गायकवाड ने अंजाम दी. गिरफ्तार करने के बाद शातीर अपराधी मयूर उत्तम मोडक को लोणी कोलभोर पुलिस के हवाले किया गया.