पुणे

Published: Sep 22, 2020 06:48 PM IST

कोरोना संक्रमणपुणे संभाग में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 10 हजार पार

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम
File Photo : PTI

पुणे. महामारी कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच पुणे संभाग (पुणे, सातारा, सांगली, सोलापुर, कोल्हापुर जिलों) में महामारी से मरनेवालों का आंकड़ा 10 हजार पार हो गया है. गत 24 घंटे के भीतर महामारी के 4962 नए मरीज मिले हैं. इसमें अकेले पुणे जिले के 2338 नए मरीज शामिल हैं. 

पूरे संभाग में मंगलवार तक 16 लाख 67 हजार 710 लोगों की टेस्ट की गई जिसमें से कुल तीन लाख 84 हजार 635 संक्रमित पाए गए हैं.उनमें से दो लाख 96 हजार 367 मरीजों ने महामारी को मात दी है.फिलहाल 78 हजार 239 मरीजों का इलाज जारी है.अब तक 10 हजार 29 मरीजों की मौत हुई है.पूरे संभाग का रिकवरी रेट 77.05 फीसदी और डेथ रेट 2.61 फीसदी दर्ज हुआ है.

रिकवरी रेट में लगातार सुधार 

पुणे के डिविजनल कमिश्नर सौरभ राव द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, पुणे जिले में मरीजों के ठीक होने यानी रिकवरी रेट में लगातार सुधार हो रहा है.मंगलवार को जहां संक्रमितों का आंकड़ा दो लाख 54 हजार 506 तक पहुंच गया है.वहीं दो लाख छह हजार 514 मरीज कोरोना को मात देकर अस्पताल से घर लौटने में सफल रहे हैं.इसके बाद पुणे जिले में महामारी का रिकवरी रेट बढ़कर 81.14 फीसदी हो गया है.जिले में बीते 24 घण्टे के भीतर 2338 नए मरीज मिले हैं.फिलहाल जिले के अस्पतालों में दाखिल 42 हजार 389 मरीजों इलाज जारी है.अब तक 5663 मरीज महामारी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा चूके हैं.जिले में कोरोना से मृत्यु का प्रमाण 2.23 फीसदी है.

सातारा जिले में 732 नए मरीज मिले

सातारा जिले में आज 732 नए मरीज मिले हैं.इसके बाद संक्रमितों का आंकड़ा 30 हजार 824 हो गया है. इसमें से 21 हजार 125 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट गए हैं, जबकि 906 मरीजों की मौत हो चुकी है. फिलहाल 8793 संक्रमित मरीजों का इलाज जारी है.