पुणे

Published: Aug 10, 2021 06:30 PM IST

Corona Positivity Rateपुणे में डेंगू, चिकनगुनिया के मरीजों में इजाफा

कंटेन्ट राइटरनवभारत.कॉम

पुणे. राज्य (State) में कोरोना पाजिटिविटी रेट (Corona Positivity Rate)कम होता देख सरकार ने कई जिलों में लॉकडाउन (Lockdown) शिथिल जरूर किया है, लेकिन अब डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा मंडराने लगा है।  

पिछले दिनों महाराष्ट्र के तमाम जिले तेज बरसात के कारन बाढ़ में तबाह हो गए।  राज्य के अधिकतर इलाकों में औसत बरसात दर्ज की गई। पिछले कुछ दिनों से लोगों को बरसात से तो राहत मिली है पर अब उन्हें बरसाती बीमारी का खतरा सताने लगा है। क्योंकि अब डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बरसाती बीमारियां फैलने लगी है।  

डेंगू और चिकनगुनिया का खतरा राज्य के पुणे, कोल्हापुर, सतारा और नागपुर जिलों में बढ़ रहा है। राज्य में पिछले सात महीनों में डेंगू के 2169 मामले, जबकि चिकनगुनिया के 757 मामले सामने आए है।  

राज्य में पिछले दो-तीन वर्षों से डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। वर्तमान में राज्य के सभी जिलों में डेंगू के मरीज मिल रहे हैं, जबकि चिकनगुनिया पुणे समेत कुछ जिलों में देखने को मिल रहा है। राज्य में इस साल जनवरी से जुलाई के अंत तक 2 हजार 169 डेंगू के मरीज मिले हैं, जिसमें से 123 मरीज पुणे से है।